India Vs Sri Lanka T20 Match PREVIEW: Rohit Sharma and team India aims to reach Final|वनइंडिया हिंदी

2018-03-12 8

Rohit Sharma will be desperate to get back to form as a resurgent India look to set their record straight against hosts Sri Lanka in the Nidahas Trophy Tri-Series. The stand-in skipper, possibly the most prolific white-ball player after regular leader Virat Kohli, has gone off the boil since the start of the South Africa series.,,He will like to score heavily to get his confidence back as he frets on whether he could give Rishabh Pant another game in the tournament.

निदाहास ट्राफी का चौथा मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच सोमवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत ने अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें पहले मैच में टीम को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने पर होगी। भारत के लिए चिंता की बात कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म है। पिछली पांच पारियों में वो केवल 49 रन ही बने सके हैं।